Best Oats For Weight Gain

 बहुत से लोग बहुत दुबले पतले होते हैं अक्सर अपने दुबले पतले शरीर को लेकर  काफी परेशान रहते है और खूब खाना खाते है फिर भी उनका वज़न नहीं बढ़ता है अगर आप भी उन लोगों की तरह अपने वज़न को लेकर परेशान रहते है तो चिंता न करे, अब आपका शरीर एक सुडौल होगा वज़न तेजी बढ़ेगा अब आपको ये  रूटीन अच्छे से फॉलो करना है बस अपनी डाइट में ओट्स को शामिल करना है सबसे पहले जितना आपका वजन है अपने वज़न से 500 कैलोरी जायदा लो जैसे कि मान लो आपका 50 kg को 33 गुना करो 50kg x33 1650 कैलोरीज़ रोज़ चाहिए जितना आपका वजन हु उसको कैलकुलेटर पर 33 से गुना करो और जो नंबर आए वो आपकी कैलोरीज़ जितना आप लेते हो  अब आपको  अपने कैलोरीज़ से 400 या 500   कैलोरीज़ जायदा लेनी है और ये काम ओट्स करेगा 

Best Oats For Weight G

वजन बढ़ाने के लिए ओट्स का उपयोग कैसे करें?

ओट्स मे  Carbs,protin,calories  से भरपूर होता है 100gm ओट्स में  390 कैलोरीज़, 66g  कार्ब्स, प्रोटिन 17g होते है जो बॉडी को एनर्जी देता है  ओट्स की खीर बना कर खाना फुल क्रीम मिल्क का इस्तेमाल करे 

My fitness peanut butter

ओट्स की खीर बनाए कैसे ?

आपको 300ml फुलक्रीम मिल्क में 50g से 80g ओट्स को डाल कर खीर बना ले सबसे पहले 300ml दूध को अच्छे गरम होने दे फिर उसमे 50 से 80 gm oats डाले फिर अच्छे पकने दे बीच उसमें  आप किसमिस,काजू बादाम,भी डाल दो अगर आप ये नहीं  डालना चाहते हैं तो बनने के बाद थोड़ा ठंडा होने पर उसमें केला  को काटकर ओट्स में डाल दो जितना आप ओट्स में चीजें ऐड करोगे उतना आपके लिए अच्छा है  एक बात का ध्यान रखना है शुरू बस ये सब चीजें कम डाले ताकी जायदा हैवी न हो इसलिए बाद मे जब खाते रहो तो अपनी मर्जी कुछ उसको और हेल्थी बनाए  आपका वज़न बहुत तेजी से बढ़ेगा बस एक दो इसे के खुद ही फर्क दिखने लगेगा  सुबह से समय बेस्ट रहेगी 


ओट्स शेक कैसे बनाएं?

सुबह के समय बनाना,मिल्क और ओट्स  का शेक पीने से आपका शरीर तेजी भरने लगेगा ! बनाए कैसे ?

आपको 250 से 350ml मिल्क ले मिक्सी में 50g ओट्स डाले, उसमे थोड़ा सा दूध डाले और 2 केले फिर मिक्सी से अच्छे मिक्स करे उसके बाद ओट्स पिस जाएंगे फिर सारा दूध डाले 1चम्मच peanut butter  ऐड जरूर से करे  ड्राई फ्रूटस भी डालडा कुछ काजू,बाद, भीगी हुई किसमिस इन सब को डालकर मिक्स करले और शेक बन जाएगा और रोज  पिए रोज पीने से ये आपको बॉडी में एनर्जी देगा शरीर तेजी भरने लगेगा 1,2 महीने में 2,4 किलो वजन बढ़ेगा उसमें प्रोटीन, कार्ब्स,कैलोरीज़,से भरपूर है ताकत भर देगा अन्दर तक एनर्जी दिन भर रहेगी 

Previous Post Next Post

Contact Form